100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगने पर पीएम का आभार व्यक्त किया
देहरादून। कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कठिन समय एवं चुनौतीपूर्ण स्थिति में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नया कीर्तिमान बनाया है साथ ही वैक्सीनेशन के विरोधियों को करारा जवाब दिया है।विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना योद्धाओं एवं हेल्थ वर्कर्स का भी धन्यवाद किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है। भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल नौ महीनों में 100 करोड़ खुराक के लक्ष्य तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। विधानसभा अध्यक्ष ने शेष लोगों से भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का आह्वान किया है वहीं आगामी त्योहारों को देखते हुए सतर्कता एवं सावधानी बरतने की भी बात कही है।