स्वीप के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रुद्रपुर। विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों नर नुक्कड़ नाटक, क्विज , चित्रकला तथा रंगोली के माध्यम से मतदान कर संबंध में जागरूक किया। प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक जोशी
(अपर जिलाधिकारी / अपर जिला निर्वाचन अधिकारी) ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को फॉर्म 6,7,8 के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा मत के अधिकार के प्रयोग के बारे में भी बताया। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जनपद भर में समय समय पर किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष पूरे कर चुके मतदाताओं को जोड़ना और जिनकी मृत्यु हो गई या विस्थापित होने वालों को हटाते हुए मतदाता सूची को सुदृढ़ करना है। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने बताया कि आजकल किताबों को पढ़ने की प्रवृति कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबें पधनर के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम कभी भी किताबों से प्राप्त होने वाली शिक्षा का विकल्प नही बन सकता।
