देहरादून जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
देहरादून। देहरादून जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बाहरी क्षेत्रों से जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की गहनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों और होटल्स पर भी सतर्क निगाह बनाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की है।
