युवक ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई युवती पर लगाई आग
हरिद्वार। रुड़की क्षेत्र में एक युवक ने किसी बात पर हुई बहस के बाद युवती के चेहरे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद खुद का भी गला रेत दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र स्थित बुधवाशहीद गांव के यूजी रेस्तरां में सहारनपुर (देवबंद नागल) निवासी युवती सलोनी और नई मंडी मुजफ्फरनगर निवासी युवक प्रिंस कुमार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गईऔर काफी देर तक दोनों आपस में झगड़ते रहे। इसी दौरान अचानक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया साथ ही साथ लाए पेट्रोल को उसके चेहरे पर छिड़क दिया और आग लगा दी। इसके बाद युवक ने अपना गला भी रेत लिया। अचानक हुए घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इसके बाद युवक ने खुद का गला रेत डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार युवती बुग्गावाला में एक रेस्तरां में काम करती है। उसका प्रिंस कुमार से बीते 10 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
