जनता दरबार का किया आयोजन
बागेश्वर। बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कीं। जनता दरबार में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।
मंडलसेरा निवासी कैलाश गोस्वामी और दानूथल निवासी देवेंद्र कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल संकट की शिकायत की, जिस पर जल संस्थान को आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए। घटबगड़ वार्ड निवासी चंपा देवी ने पुस्तैनी ज़मीन को हो रहे नुकसान को लेकर नगर पालिका से सुरक्षा दीवार की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए।
कपकोट क्षेत्र के झूनी गांव से आए प्रदीप सिंह ने कफनी ग्लेशियर तक पैदल मार्ग निर्माण की मांग उठाई, जिस पर उपजिलाधिकारी कपकोट और आपदा प्रबंधन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और हैलो बागेश्वर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का निस्तारण निश्चित समयसीमा के भीतर करें और स्वयं शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद स्थापित करें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित शिकायतों पर विशेष अभियान चलाकर उनका समाधान किया जाएगा, और यदि इसके बाद भी शिकायतें लंबित पाई जाती हैं तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
