Thu. Dec 18th, 2025

मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी: सीडीओ

logo

पौड़ी। निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में स्वीप के तहत राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी की ओर से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी, गिरीश गुणवंत ने की, उन्होंने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को समझाया कि प्रत्येक वोट का महत्व है और उनके ओर से किया गया एक भी वोट देश और समाज के भविष्य को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र आने वाले कुछ वर्षों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे और उन्हें भी मतदान का अधिकार प्राप्त होगा। इसलिए, अभी से इसके महत्व को समझना और जागरूक होना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र आयुष नौडियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 11वीं के छात्र अंकित कुमार द्वितीय और आयुष नेगी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, पेटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 के कार्तिक ने पहला स्थान हासिल किया, 10वीं कक्षा के जैद सलमानी दूसरे और हर्षित तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विजेताओं को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और अन्य छात्रों को भी भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *