Fri. Dec 19th, 2025

जनपद में 40 गेंहू क्रय केंद्र खोले गए

logo

रुद्रपुर। जनपद भर के किसानों को कटाई के उपरांत अपनी फसल बेचने में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अप्रैल माह के प्रारम्भ से ही जनपद में 40 गेंहू क्रय केंद्र खोल दिए। जिसमें 9 आरएफसी, 3 एन सीसीएफ और यूसीएफ के 28 हैं। हालांकि गेहूँ का बाजार मूल्य अधिक होने के कारण अभी तक क्रय केंद्रों पर खरीद नही हो सकी। जनपद में लगभग एक लाख हैक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती होती है। क्रॉप कटिंग के आंकड़ों के अनुसार लगभग 58 लाख कुंतल उत्पादन का अनुमान है। बताते चले कि यूक्रेन रूस युद्ध के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेंहू की मांग के सापेक्ष उत्पादन कम है। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहूँ का भाव 2425 रुपये प्रति कुंतल है जबकि बाजार में 2600 रुपये से ऊपर के दाम पर गेहूं बिक रहा है जिस कारण सरकारी क्रय केंद्रों पे सन्नाटा पसरा है।
गेंहू खरीद के जनपद के नोडल अधिकारी पंकज कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद मर 40 गेंहू खरीद कॉन्द्र खोले गए हैं जिन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से खरीद केंद्रों पर गेंहू बेचने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *