नए बैरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरू
देहरादून। सुरक्षा के लिए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नए बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे आने वाले दिनों में बदरीनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री की राह आसान होगी। हाईवे के किनारे कल से बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल के सहायक अभियंता पीएलएम बेंजवाल ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे के किनारे बैरिकेडिंग लग रहा है।
