मौसम का बदला मिजाज, जमकर हुई बारिश
देहरादून। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वही गुरूवार को भी प्रदेश भर में जमकर बारिश हुई थी। बारिश के चलते फलों एवं फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ों में ओलावृष्टि से जगह जगह नुकसान की खबरें सामने आ रही है। कल देर शाम रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश हुई। वहीं ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। भारी बारिश और ओलावृष्टि से जगह-जगह खेतों में पानी भरने से गेहूं, आलू के साथ सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। केदारनाथ में जमकर बारिश हुई। चोराबाड़ी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बीते तीन दिनों से दोपहर बाद धाम में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह, निदेशक के अनुसार 12 के बाद कुछ दिन मौसम साफ रहेगा और 13 अप्रैल से मौसम साफ होना शुरू होगा। मौसम केंद्र के अनुसार 17 अप्रैल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दिन तेज हवाओं के साथ ओले पड़ने की संभावनाएं हैं। दूसरी ओर मौसम में अचानक बदलाव से ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।
