Wed. Jan 21st, 2026

हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव

logo

हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिवHIV Positive) पाए गए हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच के दौरान इन कैदियों में एचआईवी की पुष्टि हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने तुरंत इन कैदियों को अन्य बंदियों से अलग कर विशेष बैरक में शिफ्ट कर दिया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि सभी एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए आने वाले प्रत्येक इन्वेस्ट (अंडर ट्रायल या नया कैदी) का जेल में दाखिल होते ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसमें एचआईवी की जांच भी शामिल होती है। मनोज कुमार आर्य ने कहा, ‘इस समय हमारे पास करीब 15 इन्वेस्ट ऐसे हैं, जिनमें एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें अन्य बंदियों से पूरी तरह अलग रखा गया है। गौरतलब है कि साल 2017 में भी यहां 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव(HIV Positive) पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *