Wed. Jan 21st, 2026

वाहनों की धुलाई करने पर लगाया प्रतिबंध

logo

उतरकाशी। जल संस्थान को गर्मी के सीजन को देखते हुए भवन निर्माण सहित वाहनों की धुलाई और सिंचाई के लिए पेयजल पाइप लाइन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं विभाग की ओर से निर्माणाधीन चार ट्यूबवेल का कार्य पूरा चारधाम यात्रा तक पूरा करने का दावा किया गया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने चारधाम यात्रा और गर्मी के सीजन देखते हुए विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में पाइपलाइन पर कोई टुल्लू पंप का प्रयोग करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रमोला ने विभाग के सभी अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए 24 घंटे पानी की आपूर्ति पूरा करने के लिए 12 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। वहीं समय-समय पर इसके निरीक्षण के निर्देश भी दिए। वहीं विभाग ने अपने क्षेत्र के तहत 489 हैंडपंपों को सही कर साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है। विभाग के पास इस समय तीन टैंकर उपलब्ध हैं। वहीं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त निजी टैंकरों का प्रयोग भी किया जाएगा। कहा कि विभाग की ओर से कार्यालय में गर्मी को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहां पर पानी से संबंधित किसी भी समस्या पर 01374-222206 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *