देहरादून। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में सेना की ओर से आयोजित पोर्टर भर्ती के लिए देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में युवा भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक 10 हजार से अधिक युवा यहां पहुंच कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए।