बारिश से फसलों को पहुंचा नुकसान
पौड़ी । जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से काश्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। गढ़वाल जिला मुख्यालय में जबरदस्त बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से गेंहू , सरसों, मटर के साथ ही खुमानी, अखरोट, पोलम, सेब की फसल को भी नुक़सान पहुंची है। वर्षा के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठण्ड लौट आई है। आज हुई जबरदस्त ओलावृष्टि को लेकर ग्रामीण काश्तकार प्रभात कुमार ने कहा कि यह ओलावृष्टि काफी नुकसान पहुंचा है। गेंहू,सरसों और मटर की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गांव में खेती-बाड़ी करके जीवन यापन कर रहे काश्तकार जयदेव पंवार ने कहा कि ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों , फल, सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
