ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
काशीपुर। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। जबकि उनका बेटा मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने बेटे के साले की शादी में से वापस लौट रही थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, अकबर अली निवासी मुरादाबाद ठाकुरद्वारा अपनी मां सरवरी देवी के साथ अपने साले आरिफ की शादी में शामिल होने गया था। आज अकबर अली सुबह अपनी 65 वर्षीय मां सरवरी के साथ बाइक से वापस अपने घर नरपत नगर पीपलसाना वापस लौट रहा था, तभी काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर पुराना ढेला पुल पर उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। इस घटना में सरवरी देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे से बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।