Tue. Jan 20th, 2026

हर व्यक्ति तक पहुँचे सरकारी योजनाओं का लाभ

logo

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से बिना किसी बाधा के साथ पहुंचने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य केवल योजनाओं का निर्माण नहीं, बल्कि उनका प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिये। राजभवन में ‘‘मेरी योजना केंद्र सरकार‘‘ पुस्तक के विमोचन अवसर पर राज्यपाल ने यह बात कही। इस पुस्तक में उत्तराखण्ड में स्थित केंद्र सरकार के 82 प्रतिष्ठानों की 384 योजनाओं और सेवाओं का संकलन किया गया है। पुस्तक को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने के लिए इसे राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्नाण्हवअण्पद और संबंधित विभागीय वेबसाइटों पर भी अपलोड किया गया है। यह पुस्तक सिर्फ लाभार्थियों के लिए नहीं, बल्कि शोधार्थियों के लिए भी बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
इससे पहले, वर्ष 2022 में भी यह पुस्तक प्रकाशित की गई थी, जिसमें राज्य सरकार के 122 विभागों और संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और सेवाओं का विवरण दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *