Tue. Jan 20th, 2026

2027 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर मंथन

logo

हरिद्वार। 2027 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर आज गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप सहित हरिद्वार के तमाम बड़े अधिकारियों ने भाग लिया। आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि आज बैठक में 2010 ,2016 व 2021 में हुए कुंभ का विवरण साझा किया गया ताकि उसे पर देखते हो उसको देखते हुए भविष्य में सुधार किया जा सके उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए बजट का भी प्रावधान किया जाना है इसको लेकर सभी विभागों से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है जल्दी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी इसमें जिसमें कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में यातायात एक बड़ी चुनौती रहती है इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस से एक्शन प्लान मांगा गया है इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है उन्होंने कहा कि सभी विभागों से कहा गया है कि वह जल्दी अपने विभागों से संबंधित कार्यों का विवरण दे दे ताकि महाकुंभ का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा सके ।
पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने बताया कि आज गढ़वाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में आगामी 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारी को लेकर गृह विभाग द्वारा मुख्य रूप से महाकुंभ में बनने वाले ट्रैफिक प्लान तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कारगर योजना बनाने तथा पुलिस की व्यवस्थाओं के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा कि उन्होंने कहा कि सभी विभागों से समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पिछले कुंभ के अनुभव को देखते हुए आगामी कुंभ में उसमें सुधार किया जा सके और बेहतर व्यवस्था करके आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुगम एवं सुरक्षित रूप से स्नान कराया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *