रविवार को धर्मशाला के भूमि पूजन में शामिल होंगे सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की सुबह 17 अक्टूबर को दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट की धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान यज्ञ में बैठ कर वह आहुति देंगे। श्री धामी ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मणिराम छावनी में मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे वह अयोध्या के नाका एयरपोर्ट से देहरादून रवाना होंगे।