फिल्म निर्माताओं को सुगम वातावरण उपलब्ध कराएगी पुलिस
देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर नितिन उपाध्याय ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से मुलाकात कर फिल्म विकास परिषद की गतिविधियों की जानकारियां दीं। श्री उपाध्याय ने पुलिस महानिदेशक को बताया कि फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने में पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। फिल्म शूटिंग अनुमति के लिये प्रत्येक जिले में पुलिस विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है, जिससे अनुमति प्रक्रिया में सुगमता आ रही है। श्री सेठ ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा फिल्म निर्माताओं को सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के लिये हर संभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस राज्य को एक आदर्श फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनेशन बनाने के लिये हर प्रकार से सहयोग करेगी।