प्रत्याशियों ने डोर टू डोर प्रचार किया शुरू
देहरादून। निकाय चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों ने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है। कल सुबह आठ बजे शुरू होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में बने मतदान केंद्रों पर आज सभी पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया जाएगा। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस को दूसरे राज्यों से लगी सीमाओं पर अतिरिक्त सक्रिय रहने पर जोर दिया है। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने सभी जिलाधिकारियों व प्रेक्षकों को पत्र के माध्यम से चुनाव प्रचार और जनसभाओं के आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पिं्रट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पूर्व से प्रसारित किए जा रहे किसी ऐसे विज्ञापन को प्रसारित किया जा सकता है, जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होता हो। श्री गोयल ने कहा कि प्रत्याशी, राजनीतिक दल या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चुनाव संबंधी कोई भी साक्षात्कार, बैठक या वाद-विवाद आदि प्रसारित नहीं किया जाएगा। देहरादून में निकाय चुनाव के लिए कुल चार हजार 704 मतदान कार्मिक और एक हजार 454 मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है। नगर निगम देहरादून के लिए 7 रिटर्निंग अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। नगर पालिका परिषद विकासनगर, हरबर्टपुर, नगर पंचायत सेलाकुई, नगर पालिका परिषद मसूरी और डोईवाला में 14-14 टेबल लगाई जाएगी।