निकाय चुनाव के चलते प्रवेश परीक्षा स्थगित
देहरादून। स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के चलते उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की 25 जनवरी को होने वाली समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब यह परीक्षा 29 जनवरी को एक ही सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आवेदक UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड सकते हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकृत ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और पासवर्ड से अपने एडमिट कार्ड भी देख सकते हैं।