देहरादून में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कई नई योजनाओं को स्वीकृति दी, जिनका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ऐसी योजनाओं पर काम करें जो भविष्य में समाज में बदलाव लाने वाली रोल मॉडल साबित हों। उन्होंने बालिकाओं के ड्रापआउट को लेकर प्रभावी सर्वेक्षण की आवश्यकता जताई और असुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित बनाने की दिशा में कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए। इसके अलावा, 11वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बालिकाओं को शैक्षिक भ्रमण और मोटिवेशनल मूवी दिखाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में कई जागरूकता कार्यक्रमों जैसे नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रचार सामग्री तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, कामकाजी माताओं के लिए डे-केयर क्रैच सुविधाएं प्रदान करने की योजना भी बनाई गई, ताकि वे अपने बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और संज्ञानात्मक विकास को सुरक्षित वातावरण में सुनिश्चित कर सकें।