शासन ने दी सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति
देहरादून। शासन ने चम्पावत जिले के जिला चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पार्किंग, डायग्नोस्टिक विंग और ऑपरेशन थियेटर के निर्माण की सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति दी है। सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह मंजूरी दी गई। मुख्य सचिव ने उत्तरकाशी जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला को उप जिला चिकित्सालय के रूप में उच्चीकृत करने की योजना पर भी अनुमोदन दिया। इसके साथ ही, हरिद्वार जिले में उप जिला चिकित्सालय रूड़की में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक, बागेश्वर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का निर्माण और खानपुर में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्यों पर भी अनुमोदन दिया गया है।