हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू
हल्द्वानी। यहां सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने के चलते प्रतिष्ठित कालू सिद्ध मंदिर की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू करते हुए बुधवार (आज) नए स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन एवं पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद अब जल्द ही भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। आज कालू सिद्ध मंदिर परिसर में महंत कालू गिरी महाराज की देखरेख में नए मंदिर निर्माण के लिए विधिवत पूजा-अर्चना और शिलान्यास किया गया। प्रस्तावित स्थल पर बनने वाले इस भव्य मंदिर का मुख्य द्वार नैनीताल रोड के बजाय कालाढूंगी रोड की ओर होगा। मंदिर का डिज़ाइन भी तैयार हो चुका है।शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा, और मंदिर पूर्ण होने के बाद देवी-देवताओं की प्रतिष्ठा के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।