शिक्षा विभाग में अफसरों का तबादला
देहरादून। शिक्षा विभाग कुछ में अफसरों का तबादला किया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद कुमार ढौडियाल को देहरादून का मुख्य शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। चयन वर्ष 2022-23 एवं चयन वर्ष 2023-24 में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन उप शिक्षा निदेशक पद पर कार्यरत अधिकारियों की संयुक्त शिक्षा निदेशक, (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति किए जाने के संबंध में चयन समिति द्वारा की गयी संस्तुति के क्रम में निम्नवत तालिका में अंकित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त शिक्षा निदेशक, (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) के पद पर पदोन्नत करते हुए उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 में निहित प्राविधानों के अधीन जनहित में उन्हें उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ 4 में उल्लिखित स्थान पर एतद्वारा तैनात / पदस्थापित किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।