नोडल एजेंसी बनाने के लिए कार्यवाई करने के निर्देश दिये
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ब्रिडकुल को रोपवे विकास के लिए राज्य सरकार की नोडल एजेंसी बनाने के लिए कार्यवाई करने के निर्देश दिए। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने राज्य में रोपवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के सम्पूर्ण विकास, कन्सलटेंसी, टेक्नीकल व अन्य सम्बन्धित सेवाओं के लिए ब्रिडकुल को विशेषज्ञ एजेंसी घोषित करने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में ब्रिडकुल रोपवे एवं अन्य निर्माण कार्यों में विशेषज्ञता, अनुभव एवं पर्याप्त मानव संसाधन रखती है। ब्रिडकुल के अनुभवों एव विशेषज्ञता का लाभ रोपवे विकास में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे रोपवे विकास के प्रोजेक्टस् में तीव्रता से होंगे।