Wed. Dec 24th, 2025

मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने के दिए निर्देश

logo

देहरादून। उत्तराखण्ड में आगामी SIR की तैयारियों को लेकर प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 167 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) की नियुक्ति की गई है। ECI द्वारा इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्तमान में प्रदेश में 70 विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम स्तर के 70 ERO (ईआरओ) और तहसीलदार स्तर के 268 AERO तैनात हैं। इसके अतिरिक्त 167 नए AERO की नियुक्ति के बाद प्रदेश में 435 AERO आगामी SIR को सम्पादित करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि आयोग द्वारा नियुक्त AERO सिर्फ आगामी SIR के लिए तैनात किए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, चकबन्दी अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बूथ लेवल ऑफिसर को ”बीएलओ आउटरीच अभियान” के तहत मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईआरओ और एईआरओ इस अभियान में बीएलओ द्वारा किए जा रहे आउटरीच अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे। प्रदेश के सभी 13 जिलों में नए AERO तैनात किए गए हैं जिसमें उत्तरकाशी में 11, चमोली में 20, रुद्रप्रयाग में 08, टिहरी गढ़वाल में 12, देहरादून में 13, हरिद्वार में 19, पौड़ी गढ़वाल में 20 , पिथौरागढ़ में 14, बोगश्वर में 03, अल्मोड़ा में 12, चम्पावत में 06, नैनीताल में 11 एवं ऊधमसिंह नगर में 18 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *