प्रदेश में जल जीवन मिशन की स्थिति बेहतरः प्रह्लाद पटेल
देहरादून। केन्द्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन की स्थिति बेहतर है और 2022 तक हर घर को पेयजल मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2015 तक राज्य में पेयजल आपूर्ति 8 प्रतिशत था जो कि अब 47 प्रतिशत तक है और यह राज्य सरकार का भी विकास के नजरिये को स्पष्ट करता है। राज्य में चुनाव भी है और विभाग का सुझाव है कि कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखकर और टेंडर में छूट मिले तो कार्य तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से इस बारे में वार्ता करेंगे और यहा सर्वदलीय बैठक में भी विषय को रखेंगे जिससे मूलभूत जरुरत के विषय पर तेजी से कार्य हो सके। पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सभी ब्लाक में टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी और वर्तमान में 27 ब्लॉक में लैब खोली गई है। टेस्टिंग के लिए प्रत्येक ग्राम से 5 महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और वर्तमान में महिलाओं को प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। टेस्टिंग रिपोर्ट प्रति दिन लैब को भेजी जाएगी