Fri. Jan 24th, 2025

योजना का निरीक्षण किया

logo

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पटारा पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण कर इस योजना के परीक्षण चरण को शीघ्र पूरा कर संबंधित गांवों में जलपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में सबसे पहले निर्मित इस पंपिंग पेयजल योजना का काम पूरा होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह अन्य सभी योजनाओं को भी समय से व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट इन दिनों जल जीवन मिशन की बड़ी योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण में जुटे हैं। विगत दिनों नौगांव ब्लॉक में निर्माणाधीन पांटी एवं देवराणा पंपिंग पेयजल योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद आज जिलाधिकारी ने आज डुंडा ब्लॉक की पटारा पंपिंग पेयजल योजना का मुआयना किया। जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत पंपिग पेयजल योजना में यह योजना सबसे पहले बनकर तैयार हुई है। पटारा, मालना, कल्याणी, फेडी और जखारी गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गई इस योजना की स्वीकृत लागत रू. 4.62 करोड़ आगणित की गई थी जिसके सापेक्ष इस योजना का काम रू. 3.78 करोड़ में संपन्न कराया गया है। इस योजना के लिए नालूपानी के निकट से गंगा नदी का पानी पंप कर लगभग चार कि.मी. लंबी राईजिंग मेन लाईन द्वारा वितरण टैंकों तक पहॅुचाए जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए नागराजाधार में 150 किलोलीटर तथा जखारी में 80 किलोलीटर क्षमता के वितरण टैंक बनाए गए हैं। पानी को इन टैंकों तक तीन चरणों की पंपिंग प्रक्रिया से पहुंचाने की व्यवस्था की गई है और इसके लिए तीन राईजिंग मेन टैंक भी बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *