बारिश से हुए नुकसान का हुआ आंकलन
पिथौरागढ़। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई इलाकों में आपदा के चलते भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा आपदा में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है साथ ही नुकसान की भरपाई के लिए आगणन भी तैयार किये जा रहे हैं। इस संबंध में राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज पिथौरागढ़ जिले के जिलाधिकारी समेत तमाम विभागों अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। ऑनलाइन बैठक के जरिए जिलाधिकारी द्वारा जिले में हुए आपदा के नुकसान और प्रशासन द्वारा उसे पर किए जा रहे राहत बचाव कार्यों के साथ ही तमाम नुकसान के आंकड़े भी शासन के समक्ष रखे गए । इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक के माध्यम से शासन द्वारा सभी विभागों को समय से आगणन प्रस्तुत करने, नुकसान का समय पर सर्वे करने के साथ ही सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कि बैठक के माध्यम से उनके द्वारा शासन को जिले में आपदा कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।