वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत
नई टिहरी। टिहरी जिले के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के पैन्युला न्यूली – काटल में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो, जिसे बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से बाहर निकाला। वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पंकज (36) निवासी कीर्तिंनगर टिहरी गढ़वाल, रमेश लाल(40) निवासी अमरोली दुगड्डा टिहरी गढ़वाल, वाहन गणेश (32) निवासी अमरोली के रूप में हुई । जबकी मनोज( 29) अमरोली गंभीर रूप से घायल हो गया।