पत्थर की चपेट में आकर महिला की मौत
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के झूलाघाट क्षेत्र में भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी में पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वहीं दार्चुला में एक युवक नाले में बह गया जिसका अब तक सुराग नहीं लग सका है। जानकारी के मुताबिक बैतड़ी में दोगड़ा केदार गांवपालिका एक के रीम, भदेलगड़ा गांव की जुनकीड़ी भुल (40) घास लेने जंगल गई थी। इसी दौरान रापैरा की पहाड़ी से गिरा बोल्डर उसके सिर पर जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धनी राम सार्की ने बताया कि पिथौरागढ़ में रोजगार कर रहा मृतका का पति सूचना के बाद वह घर की ओर रवाना हो गया है। वहीं नेपाल के दार्चुला में एक युवक मकड़ीगाड़ नाले में बह गया। जिला प्रहरी दार्चुला के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार अपिहिमाल गांवपालिका-3 के रौला गांव निवासी मोहन सिंह धामी मकड़ीगाड़ नाले को तैरकर पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह नाले के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका है। उसकी खोजबीन की जा रही है।