सरूताल बुग्याल को मिला ट्रेक आफ द ईयर का खिताब
उत्त्तरकाशी। उत्तरकाशी के सरूताल बुग्याल को पर्यटन विभाग ने ट्रेक आफ द ईयर घोषित किया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व पर्यटन विभाग सितंबर में आधिकारिक तौर पर विधिवत ट्रेक आफ द ईयर-2024 का शुभारंभ करेंगे। पर्यटन विभाग दो सितंबर से 30 नवंबर तक इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां संचालित कराएगा ।उत्तरकाशी जिले में स्थित सरुताल हिमालय का रमणीक ट्रेक है। गोविंद वन्यजीव विहार में 3,900 मीटर को ऊंचाई पर स्थित चोटियों से घिरी बुग्यालों के बीच सरुताल झील है। सरूताल से स्वर्गारोहिणी, बंदरपूंछ, काली चोटी सहित अन्य बफौली पर्वत श्रृंखलाओं के दीदार होते हैं।जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने बताया कि सरुताल एक खूबसूरत व हिडन ट्रेक है जिसको एक्सप्लोर करने के लिए इसे ट्रेक ऑफ़ द ईयर बनाया है । पर्यटन विभाग ने सभी ट्रैकर और ट्रैकिंग एजंसियों को सरुताल आने के लिए आमंत्रित किया है।