कार्यशाला का शुभारंभ किया
समाचार इंडिया। रुद्रपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने रूद्रपुर में बाल तस्करी से आजादी अभियान 2.0 की संवेदीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ किया। कहा कि बाल तस्करी व अन्य किसी भी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए समाज की भागीदारी आवश्यक है। खन्ना ने कहा कि समाज में चेतना जगाने के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग यह अभियान चला रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड के सात जिलों को चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा कि पुलिस, आंगनबाड़ी, समाज कल्याण, शिक्षा, श्रम, प्रवर्तन आदि विभागों के साथ समन्वय बना कर तस्करी को रोकने के प्रयास किये जा रहें है।
