Fri. Sep 20th, 2024

बस हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत

logo

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी ,गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस गत रात्रि दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसमें में तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 26 तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि मामूली रूप से घायल 9 तीर्थयात्रियों का  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में इलाज चल रहा हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों से भेंट कर कुशलक्षेम पूछी।   गौरतलब है कि
गत रात्रि लगभग 9 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस संख्या-यूके06-पीए1218 गंगोत्री धाम से वापस लौटते समय गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमों के साथ ही गंगनानी, भटवाड़ी, मनेरी व हर्षिल से मेडीकल टीमों एवं एंबुलेंस को मौके लिए रवाना किया गया। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व विभाग, आपदा प्रबन्धन क्यूआरटी, अग्निशमन दस्ता, होमगार्ड तथा पी.आर.डी. और बीआरओ की टीम ने मौके पर पहॅॅुंचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से रेस्क्यू  कर घायलों को निकाला। जिलाधिकारी डॉं. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आपदा नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान का निर्देशन व निगरानी की गई। जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीएस रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस. पांगती, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, एआरटीओ जितेन्द्र कुमार आदि अन्य अधिकारियों ने इस रेस्क्यू अभियान का  समन्वय किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार तिवारी, पर्यटन अधिकारी केके जोशी, खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित मंमगाई सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान का संचालन करवाया। दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री सवार थे। दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए घायलों को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात जिला चिकित्सालम उत्तरकाशी में लाया गया। जहां पर सामान्य रूप से घायल 9 यात्रियों का अभी भी उपचार चल रहा है और उनकी स्थित खतरे से बाहर बताई गई है जबकि कुल 17 यात्रियों को जिनमें से 12 गम्भीर घायल एवं 05 सामान्य घायल बताए गए हैं, को रात्रि में ही एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है। हादसे में दीपा वर्सलिया(55), पत्नी महेश वर्सलिया,निवासी हल्द्वानी। नीमा कैडा₹57) पत्नी पूरण सिंह कैड़ा, निवासी रूद्रपुर उधमसिंह नगर व मीना रैक्वाल पत्नी महेन्द्र सिंह रैक्वाल निवासी हल्द्वानी की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *