राज्य में 11729 पोलिंग बूथों पर होगा मतदान
समाचार इंडिया। देहरादून। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया 19 अप्रैल को राज्य में 11729 पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगा । मतदान को देखते हुए राज्य के सभी 13 जिलों में 293 फ्लाइंग स्क्वायड और 252 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है। मतदान दिवस से 72 घण्टे पहले इन सभी टीम गहनता से चेकिंग अभियान चलाएगी। बुधवार से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही बॉर्डर को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये । उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 17 अप्रैल 5 बजे से 19 अप्रैल सायं 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के रेंडमाईजेशन की कार्यवाही अभी गतिमान है। मतदान दिवस से तीन दिवस पूर्व प्रस्थान करने वाली राज्य में 12 पोलिंग पार्टियां हैं। जिसमें 11 उत्तरकाशी जनपद में और एक पिथौरागढ़ जनपद में हैं। कल इन सभी 12 पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान होगा। इन पोलिंग पार्टियों को कल सुबह से सामग्री उपलब्ध कराने की कार्यवाही शुरू होगी।