अग्निशमन कार्य के दौरान शहीद हुए फायर कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
समाचार इंडिया/देहरादून। चमोली जिले में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान फायर स्टेशन गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली एवं फायर अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से अग्निशमन कार्य के दौरान शहीद हुए फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी ने फायर सर्विस के वाहनों को हरी झड़ी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। ये वाहन अग्निशमन सप्ताह के दौरान लोगों को अग्नि दुर्घटनाओं, आग से होने वाले नुकसान और अग्नि सुरक्षा उपायों प्रति की जागरूक करेंगे। गौरतलब है कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज में अचानक आग लगने पर 66 दमकल कर्मी आग बुझाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में पूरे देश में 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है।