Sun. Sep 22nd, 2024

ऋषिकेश में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीर्थनगरी ऋषिकेश में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।  जिसके तहत 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में रैली मैदान का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मैदान में मंच का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही पार्टी ने मोदी की रैली के संयोजक एवं प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। रैली के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान पर होने वाली रैली में पहुंचेगे। यह रैली 23 विधानसभा और तीन लोकसभा टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ने वाली है, जिसमे संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रिकॉर्ड संख्या में होने वाला है। इस मैदान का पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मौका मुआइना भी किया गया और क्षमता और पार्किंग की दृष्टि से दुरुस्त पाया । वही सभा की तैयारी को लेकर अन्य जरूरी कामों पर विस्तार से चर्चा कर योजना तैयार की गई है। अब तक मिले फीडबैक के अनुसार पीएम मोदी को लेकर कार्यकर्ताओं एवं जनता में जिस तरह का उत्साह नजर आ रहा है उसको देखते हुए जनसभा का शानदार और सर्वाधिक भीड़ जुटना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *