Sun. Sep 22nd, 2024

सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

समाचार इंडिया/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ‘‘मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’’ कार्यक्रम में कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन विभाग और दुग्ध के क्षेत्र में काम करने वाले किसान और पशुपालक प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प के सहभागी हैं। उन्होंने कहा कि किसान और पशुपालक किसी भी समाज की नींव होते हैं। धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की जीएसडीपी में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है और अगले पांच सालों में हमने इसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष 23 प्रतिशत जीएसटी के संग्रहण में बढ़ोतरी की है।उन्होंने आंचल ब्राण्ड के तहत आंचल शहद एवं आंचल इनामी योजना का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भराड़ीसैंण में बद्री गाय ट्रेनिंग सेण्टर खोले जाने एवं दुग्ध उत्पादको के लिए दुग्ध दरों में एक रूपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की। पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि हमने जितनी भी नीतियां पशु पालन विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत कीं, उन्हें उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। जिसके परिणामस्वरूप आठ नई नीतियां बनाई गयीं, उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में पहली बार लाइव स्टॉक मिशन की स्थापना की, जिसके तहत 1800 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 185 आवेदनों के लिये चार करोड़ आठ लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी तथा हमारा प्रयास है कि जितने भी आवेदन आये हैं, उन्हें भी इसके तहत लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा मूल रूप में पशुधन राज्य की आर्थिकी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *