Sat. Sep 21st, 2024

जौलजीबी मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन

logo

सामाचार इंडिया/देहरादून। पिथौरागढ़ जिले का ऐतिहासिक जौलजीबी मेला इस बार में 14 नवम्बर से शुरू होगा। मेले को भव्य रूप देने के लिए प्रशासन और मेला समिति तैयारियों में जुट गया है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सरकारी विभागों के विकास प्रदर्शनी के साथ ही विभागीय स्टाल लगाये जायेंगे। अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि मेला अवधि के दौरान भारत-नेपाल पुल सुबह 6 से रात्रि 10 बजकर 30 मिनट तक खुला रहेगा और पुल की भार क्षमता के अनुसार ही अधिकतम 30 व्यक्तियों की आवाजाही होगी। मेले के दौरान शंाति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, पीएससी और एसडीआरएफ की टीम तैनात की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *