उज्जवला योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए जायेंगे एलपीजी कनेक्शन
समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत जनपद में गरीब पात्र परिवारों को लक्ष्य के अनरूप एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इच्छुक पात्र आवेदनकर्ता कल 02 नवंबर से 10 नवंबर, 2023 तक अपने संबंधित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, राजकीय अन्न भंडार अथवा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय व गैस एजेंसी से निःशुल्क केवाईसी फाॅर्म व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र परिवार की व्यस्क महिला के नाम से जारी होगा। इसके अलावा परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से पूर्व में गैस कनैक्शन नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि केवाईसी फाॅर्म के साथ आवेदनकर्ता व्यस्क महिला को पते व व्यक्तिगत पहचान का साक्ष्य, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति राशन कार्ड की छायाप्रति तथा परिवार के संबंध में जारी अन्य सरकारी प्रमाण पत्र (प्रवसन मामले में स्वघोषणा पत्र) आधार कार्ड की छाया प्रति एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार की छाया प्रति भी संलग्न करनी होगी। बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात् पृथक से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
