किडनी और लिवर प्रत्यारोपण करने वाला प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल बना एम्स
सामाचार इंडिया/देहरादून। उत्तराखंड में आज एम्स ऋषिकेश बेहतरीन इलाज और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है। हाल ही में ऋषिकेश एम्स में 27 वर्षीय युवक की किडनी प्रत्यारोपित किया गया। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश किडनी और लिवर प्रत्यारोपण करने वाला प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है। एम्स की निदेशक मीनू सिंह ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू की जाएगी। वहीं, एम्स ऋषिकेश हेलीपैड सुविधा से सुसज्जित है और राज्य के किसी भी कोने से हेली एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में मरीजों को पहुंचा कर उनका तत्काल इलाज शुरू किया जा सकता है। जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा एम्स ऋषिकेश को एक स्थायी हेली एम्बुलेंस दी जाएगी।
