भाजपा सभी धार्मिक सामाजिक व्यक्तित्वों का स्वागत करती है : भट्ट
समाचार इंडिया। देहरादून । भाजपा ने निकाय चुनावों में देरी के आरोपों पर पलटवार करते कहा, जिन्होंने सत्ता में रहते कभी कभी समय से निकाय चुनाव नहीं कराए अब वही प्रक्रिया की बाध्यता पर राजनीति कर रहे हैं । पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पहले के 60 निकायों के मुकाबले आज राज्य में 103 नगर निकाय हैं । लिहाजा निकाय क्षेत्रों की सीमाओं का विस्तार होने से बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों का सीमांकन होने में समय लगता है । साथ ही आरक्षण की स्थिति और मतदाता सूची के तैयार करने की प्रक्रिया संपन्न करना जरूरी होता है । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि अपनी सरकारों में अनुकूल स्थितियों के बावजूद भी हमेशा निकाय चुनावों को 6 महीने विलंब से करवाया । और अब प्रक्रिया की बाध्यता को जानते हुए भी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है।मीडिया द्वारा कांग्रेस का भाजपा की तर्ज पर मंडल गठन को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए श्री भट्ट ने कहा, हमारे जैसा संगठन तैयार करने के लिए उन्हें दीर्घ वैचारिक प्रतिबद्धता और तपस्या की जरूरत है । बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, न जाने उन्हे उनके और सनातन संस्कृति के संत के आने से दिक्कत होती है जबकि सबसे अधिक उनके नेता उनके दरबार में पहुंचते हैं । भाजपा सभी धार्मिक सामाजिक व्यक्तित्वों का देवभूमि में स्वागत करती है ।