हादसे में युवक की मौत
समाचार इंडिया। बागेश्वर। थाना बैजनाथ अंतर्गत बाइक व ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर व ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बैजनाथ ग्वालदम मोटर मार्ग के पास मेलाडूंगरी आरएफसी गोदाम के समीप डंगोली से बैजनाथ को आ रहे ट्रक संख्या यूके 04 CB/ 5264 से बैजनाथ से डंगोली जा रही बाइक संख्या यूके 02-6929 की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक डंगोली निवासी पृथ्वी लाल बर्मा पुत्र सुंदर लाल बर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में बैठे करन भंडारी पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम मेला डूंगरी गम्भीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर किया गया है।