सत्यापन अभियान चलेगा
समाचार इंडिया। देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपराधों पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए अपने- अपने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज थाना सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर / फड़ ठेली वालो के सत्यापन हेतु अलग- अलग टीमें बनाकर सत्यापन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा कस्बा रामपुर, शंकरपुर क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन के दौरान संदिग्ध मिले 20 व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गयी व उनका सत्यापन किया गया। उक्त सभी व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत नगद चालान कर 5500 रू० संयोजन शुल्क वसूल किया गया एवम बिना सत्यापन मजदूर तथा किरायेदार रखने वाले 06 मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में कुल रू 60,000/- धनराशि का चालान किया गया। साथ ही बिना कागजात पाए गए 05 वाहनों को सीज किया गया। सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।