Sun. Sep 22nd, 2024

‘‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’’ के लिए तीन करोड़ रूपये मंजूर

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘‘मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना’’ के लिए 3 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने अन्य कार्यों के लिए भी बजट को वित्तीय-प्रशासनिक मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पिथौरागढ़ के नगर पालिका परिषद की आंतरिक सड़कों की मरम्मत के लिए भी इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रूपये  की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। पिथौरागढ की विधानसभा क्षेत्र धारचूला में विर्थी फॉल से खलिया टॉप, होकरा बालचन्द कुंड, खलिया से हीरामणि, दालीगाड से थाला एवं सैणराथी से थाला तक ट्रैकिंग रूट के निर्माण के लिए 1 करोड़ स्वीकृत हुए है।  उत्तरकाशी के पुरोला के हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र रानीपुर के अन्तर्गत नवोदय नगर कालोनी,नेहरू नगर कॉलोनी में सड़कों के लिए भी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कोटद्वार में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) सिम्मलचौड में महिला नशा मुक्ति केन्द्र की मरम्मत कार्य के लिए भी 60 लाख 14 हजार की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *