Sun. Sep 22nd, 2024

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, मौत

logo

समाचार इंडिया/हरिद्वार। झबरेड़ा क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में मां बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और कुछ देर बाद मां की भी मौत हो गई। एक साथ मा बेटे की मौत होने से परिवार के साथ ही गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा के बेहडेकी सैदाबाद गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं। इसी गांव के रहने वाले संदीप कुमार (34)पुत्र नोम्मा सिंह को भी कुछ दिनों से बुखार था। तबीयत ज्यादा बिगड़ी पर संदीप को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह परिवहन पुलिस में तैनात था। संदीप की मौत की खबर परिवार के सदस्यों ने उनकी मां को नहीं बताई, जब संदीप का शव घर लाया गया तो मां को बेटे की मौत की खबर लगी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही करेशनी देवी(70) को गहरा सदमा लग गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। एक साथ घर से मां बेटे की मौत से परिवार और ग्रामीणों में मातम छा गया। उधर, बेहडेकी सैदाबाद गांव में एक ही परिवार में मां और बेटे की मौत की खबर मिलते पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी गांव में संदिग्ध बुखार से दो मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि इस समय भी गांव में 6 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। जिनका इलाज तमाम निजी अस्पतालों में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *