Sun. Sep 22nd, 2024

गश्त के दौरान कर्मचारियों पर बाघ का हमला, एक की मौत

logo

समाचार इंडिया। रामनगर। कार्बेट नेशनल पार्क में गश्त के दौरान बाघ ने एक  कर्मचारी पर हमला कर दिया । हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। आने कर्मचारियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  जानकारी के अनुसार विगत दोपहर ढाई बजे के करीब कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के सैडिल डैम बीट के पटेरपानी तिराहे के पास कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दैनिक श्रमिक रणजीत सिंह, शिताब सिंह और पवन कुमार  गश्त पर थे। इसी बीच झाड़ियों में छिपे एक बाघ ने गश्ती दल पर  अचानक हमला कर दिया।  पहले दल के सदस्य सम्भल पाते  बाघ ने वन बीट वाचर पवन कुमार को पकड़ लिया। इसके बाद पवन के साथियों ने बाघ को भगाने के लिए शोर मचाया  व हवाई फायर की, जिसके बाद बाघ पवन को छोड़कर घने जंगलों में ओझल हो गया। बाघ के हमले में घायल पवन को लहूलुहान हालत में काशीपुर के चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पवन (32)  ग्राम धारा जिला  बिजनौर को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *