Mon. Sep 23rd, 2024

रनाड़ी गांव के आराध्य कचडू देवता का मेला शुरू

logo

समाचार इंडिया।उत्तरकाशी। रनाड़ी गांव के आराध्य कचडू देवता का दो दिवसीय मेला शुरू हो गया। इस मौके पर गांव के बुजुर्ग, महिलाओं एवं बच्चों ने कचडू देवता की डोली के साथ नृत्य कर खुशहाली की कामना की। ग्रामीणों ने देवता की डोली के साथ नृत्य कर देवता से अच्छी फसल के उत्पादन और खुशहाली की कामना की। दूसरी ओर भटवाड़ी ब्लाॅक के रैथल गांव में समेश्वर सेल्कू मेला धूमधाम से मनाया गया। रनाड़ी गांव में कचडू देवता के पंचायत चौक पर सुबह से ही देवता की विशेष पूजा की गई। इसके बाद ग्रामीणों ने देवता की डोली के साथ नृत्य कर देवता से अच्छी फसल के उत्पादन और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मेले के लिए मायके पहुंची ध्याणियों ने अपने आराध्य कचडू देवता को विशेष चुनरी, श्रीफल आदि भेंट किए। ग्रामीणों ने डोली को अपनी समस्याएं बताईं जिनका डोली ने समाधान किया। इसके बाद डोली ने सभी ग्रामीणों को आशीर्वाद दिया। दूसरी ओर भटवाड़ी ब्लाॅक के रैथल गांव में समेश्वर सेल्कू मेला धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीणों ने मां जगदंबा मंदिर चौक को फूलों से सजाया जहां समेश्वर देवता की डोली ने भक्तों के साथ रासो-तांदी नृत्य किया। बाद में यह फूल ग्रामीणों को भेंट किए गए। मेले में देवता की डोली की ओर से चुने गए पांच गांव के ग्रामीण हिमालयी क्षेत्रों से फूल लेकर आते हैं और इन फूलों से मंदिर चौक को सजाया जाता है। इसके बाद फूलों की विधिवत पूजा की जाती है जिसके बाद इन फूलों पर भगवान समेश्वर देवता की डोली नृत्य करती है। मेले में पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भगवान समेश्वर से क्षेत्र व जिले की खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *