Fri. Jan 24th, 2025

बागेश्वर में हुई झमाझम बारिश

समाचार इंडिया। बागेश्वर। जिले में आज झमाझम बारिश हुई। देर शाम तक जिले में रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है। बारिश से ग्रामीण क्षेत्र के किसान परेशान हो गए हैं। कटी घास भीग गई है। वहीं तीन मोटर मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। जिले में वर्षा का दौर जारी है। दुग नाकुरी तहसील में रात से वर्षा हो रही है। जबकि जिले के अन्य भागों में सुबह से रुक-रुकर वर्षा होने से किसान परेशान हैं। इसबीच ग्रामीण क्षेत्रों में घास काटी जा रही है। जिसे सुखाकर जाड़ों में मवेशियों के चारे के रूप में उपयोग में लाया जाता है। वर्षा के कारण घास भीग कर काली पड़ने लगी है। वहीं, हिमालयी गांवों में रास्ते, सड़क आदि कीचड़ से सन गए हैं। काफलीकमेड़ा सड़क पर बीते चार जुलाई से यातायात बाधित है। यह सड़क बुरी तरह से दरकी है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सड़क का अलाइमेंट बदलने के निर्देश पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों को दिए हैं। कठपुड़ियाछीना-सेराघाट मार्ग गत 26 जुलाई से यातायात बाधित है। शामा-रामगंगा पुल सड़क भी आठ अगस्त से बंद है। मार्ग का एक भाग रामगंगा नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। पहाड़ी काटकर वैकल्पिक सड़क बनाई जा रही है। सड़कों के बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद सड़कों पर यातायात सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *