वित्तमंत्री ने 11 हजार 3 सौ 21 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया
समाचार इंडिया।देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा सत्र में 11 हजार 3 सौ 21 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इससे पहले, सत्र के दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुद्दा उठाया। इसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि अवैध निर्माण के आड़ में किसी को परेशान नहीं किया जाएगा। वहीं, विधानसभा सत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रश्न काल में डेंगू का मामला उठाया। विपक्ष द्वारा आपदा पर किये गये सवालों के जवाब में वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नियम 58 के तहत जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इस साल आपदा में पैंतालिस हजार छह सौ पचास प्रभावित परिवारों को तीस करोड़ चालीस लाख रुपए की धनराशि वितरित की गई है।